Digital Media Association (DMA) कार्यकारिणी की नई कमेटी का हुआ गठन

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD
Trident AD

जालंधर :  जालंधर के वरिष्ठ व अनुभवी पत्रकारों की प्रसिद्ध संस्था डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (रजि.) DMA की एक विशेष वार्षिक बैठक आज सर्किट हाउस में आयोजित की गई। इस मौके बैठक में न्यूज़ पोर्टल्स, अखबारों और टीवी चैंनलों के लगभग 100 से ज्यादा पत्रकार विशेष रूप से उपस्थित हुए।इस अवसर पर संस्था के प्रधान पत्रकार अमन बग्गा पर सभी पत्रकारों ने विश्वास जताते हुए उन्हें सर्वसम्मति से एक बार फिर से डिजिटल मीडिया एसोसिएशन-DMA (रजि.) का प्रधान नियुक्त किया।

IMG 20240719 230708

Oplus_131072

इस अवसर पर DMA की कार्यकारिणी कमेटी ने यह फैंसला लिया कि अमन बग्गा पहले की तरह बतौर प्रधान डिजिटल मीडिया एसोसिएशन को लीड करेंगे व सभी पदाधिकारी अमन बग्गा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उन के नेतृत्व में काम करेंगे।वहीं इस मौके अमन बग्गा ने प्रधान बनने के बाद सबसे पहले चेयरमैन पद की नियुक्ति करते हुए स. गुरप्रीत सिंह संधू को चेयरमैन पद की जिम्मेदारी सौंपी।इस मौके एडवोकेट अजीत सिंह बुलंद को जनरल सेक्रेटरी, प्रदीप वर्मा को संरक्षक, महाबीर सेठ को सीनियर उप प्रधान और जसविंदर सिंह आजाद को चीफ एडवाइजर व सुमेश शर्मा चीफ कॉर्डिनेटर, धमिंद्र सोंधी पीआरओ, संदीप वर्मा वाइस प्रेसिडेंट, कमलदेव जोशी वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया।

IMG 20240719 230731

Oplus_131072

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही डीएमए के आई डी कार्ड और व्हीकल स्टीकर पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा और विधायक रमन अरोड़ा की तरफ से जारी किए गए थे जो आज बैठक में 100 से ज्यादा पत्रकारों को आईडी कार्ड और व्हीकल स्टीकर भेंट किए गए हैं।इस मौके प्रधान अमन बग्गा ने बताया कि जिन पत्रकारों की आज नियुक्तियाँ की गई हैं इन्हें पत्रकारिता में 20 से 25 वर्ष का अनुभव है। वह कई वर्षों से कई अखबारों व टीवी चैनलों में कार्य कर चुके हैं और साथ ही पिछले कई वर्षो से न्यूज पोर्टल, यूट्यूब चैनल्स और अखबारों के जरिए पत्रकारिता कर रहे हैं।उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के प्रति इन पत्रकारों की सेवाओं व पत्रकारिता में उनके कई वर्षो के अनुभव को देखते हुए इन्हे एसोसिएशन के विभिन्न पदों की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।उन्होंने कहा कि जल्दी की डीएमए की नई कार्यकारिणी की टीम के सभी पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी और सभी पदाधिकारियों को ससम्मान विभिन्न इलाकों में बैठकों का आयोजन कर नियुक्ति पत्र दिए जायेंगे।वही इस मौके एसोसिएशन की तरफ से प्रदीप वर्मा और जसविंदर सिंह आजाद को डीएमए के प्रति इन पत्रकारों की सेवाओं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।इस मौके प्रधान अमन बग्गा चेयरमैन गुरप्रीत सिंह संधू, जनरल सचिव अजीत सिंह बुलंद व प्रदीप वर्मा ने बताया कि जल्द ही डीएमए की कोर कमेटी पत्रकारों को आ रही विभिन्न समस्याओं और पत्रकारों के हितों को देखते हुए अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से मुलाकात करेगी।इस मौके बैठक में, अमरप्रीत सिंह, कपिल ग्रोवर, योगेश कत्याल, जतिंदर रावत, सुखविंदर सिंह लक्की, नीतू कपूर,दविंदर कुमार, सौरव खन्ना, कुलप्रीत सिंह, योगेश कत्याल, अंकित भास्कर, मोहित सेखड़ी, नीरज जिंदल, केवल कृष्ण, अनुराग कोंडल, हरशरण सिंह चावला, विजय अटवाल, सन्नी भगत, कबीर सोंधी, संजीव कपूर, सुनील कपूर, विधि चंद, रमेश कुमार, करणबीर सिंह, मंजिंदर सिंह, रंजन गुप्ता, हरीश गुप्ता, कमलजीत सिंह, सुनील कुकरेती, सोढ़ी, दिलबाग सल्लन, तरणजीत सिंह, तरणप्रीत सिंह लक्की, सुशील शर्मा, राकेश भास्कर,, रमन जिंदल, सुरिंदर सिंह, बसंत, रविंद्र किट्टी, संतोष पाण्डेय, राकेश चावला, सौरव शूर, सुखविंदर, दीपक पंडित, हरप्रीत सिंह, करण सेठी, धर्मेंद्र कुमार, नवदीप मेहता, विनोद कुमार, साजन, रवि जस्सल, अजय मल्होत्रा, गुरप्रीत सोनू, नवीन पूरी, अजय, रमेश कुमार, अमन बहादुर, दीपक, रघुवंश,हरीश शर्मा आदि समेत अनेकों पत्रकार मौजूद थे।

Snow
Forest
Mountains
Snow
Forest
the trident news the trident news the trident news the trident news the trident news

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page