प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में भीषण आग लगने की खबर आई है. शास्त्री ब्रिज सेक्टर 19 में कई टेंट जलकर खाक हो गए हैं. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची हैं. आग कैसे लगी, इस बात को लेकर अभी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि खाना बनाने के क्रम में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया था.आग इतनी भयानक थी कि आसपास का इलाका धुएं से भर गया था. आसपास के इलाके को खाली कराया गया है. खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. आग सेक्टर 19 में लगी थी लेकिन तेज हवा के कारण ये सेक्टर 20 तक पहुंच गई. आसपास के कई टेंट आग की चपेट में आ गए. इस मौक पर खबर की सूचना मिलते ही सी एम आदित्य नाथ योगी मौक पर पहुंचे







