दिल्ली चुनाव में पंजाब कार्ड न खेलकर अपने काम के दम पर वोट मांगे केजरीवाल : इंजीनियर चंदन रखेजा

by Sandeep Verma
0 comment

दिल्ली चुनाव में सभी पार्टियां अपने-अपने तरीकों से प्रचार में जुटी हुई हैं। इसी के बीच आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में जंग तेज़ हो गई है। दोनों तरफ से चुनावी हमले किए जा रहे हैं। मामला यहां तक पहुंच गया कि भाजपा ने केजरीवाल की कार भाजपा समर्थकों पर चढ़ाने और आप ने भाजपा पर केजरीवाल की कार पर हमले के आरोप लगाए। इसी चुनाव से सम्बन्धित जब भारतीय जनता पार्टी के जालंधर केंद्रीय विधानसभा के तेजतर्रार महामंत्री इंजीनियर चंदन रखेजा से उनकी प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने केजरीवाल को अपने काम के दम पर वोट मांगने की सलाह दी और जनता को शराब घोटालों का जवाब देने की बात कही। चंदन ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली की जन्ता से जो वायदे करके सत्ता में आए थे, उनके आधार पर वोट मांगें और बताएं कि कितने वादे पूरे हुए। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को यह बताया जाए कि यमुना का पानी प्रयागराज में तो साफ रहता है, लेकिन दिल्ली पहुंचते ही दूषित क्यों हो जाता है? इसके साथ ही चंदन ने तीखे हमले करते हुए केजरीवाल को पंजाब और पंजाबियों का इस्तेमाल करने से परहेज करने की सलाह दी।चंदन ने कहा कि प्रवेश वर्मा का बयान पंजाबियों के खिलाफ नहीं है, बल्कि चुनावी समय में पंजाब नंबर की गाड़ियों में घूमते केजरीवाल समर्थकों पर आपत्ति जताई गई है क्योंकि यह निश्चित रूप से चर्चा का विषय है, क्योंकि चुनावी समय में बाहर से आए समर्थकों की केजरीवाल को दिल्ली में क्यों जरूरत महसूस हो रही है, इसके पीछे क्या वजह है यह जानना अति आवश्यक है । चंदन ने बताया कि इसी प्रकार निगम चुनाव में भी वार्ड नंबर 6 में ऐसी ही शिकायत सामने आई थी, जहां उत्तराखंड नंबर की गाड़ियों में केजरीवाल समर्थक रात 2 बजे सड़कों पर घूमते और हुड़दंग करते दिखे थे, जिन्हें बाद में प्रत्याशी और उनके समर्थकों द्वारा खदेड़ा गया था। इंजी.चंदन रखेजा ने चुनाव आयोग से निवेदन किया कि दिल्ली चुनाव में ऐसी किसी भी घटना को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष चुनाव करवाने की व्यवस्था की जाए। साथ ही उन्होंने केजरीवाल को पंजाब के कंधों का सहारा लेकर चुनावी बयानबाजी करने से बचने और जनता के बीच जाकर किए गए कामों के आधार पर वोट मांगने की बात कही और हर समय पंजाब को बीच में लाकर पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा ब्यान देने से बचने की सलाह दी।

Trident AD Trident AD
Trident AD
Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page