









जालंधर : डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल ने आज स्थानीय दिव्यांग आश्रम गृह का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना।डा. अग्रवाल ने आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों और दिव्यांगों को ट्रैक सूट और फल बांटे साथ ही उनके सुखी जीवन एंव अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग और दिव्यांग हमारे समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है और उनका ध्यान रखना, सम्मान करना हमारा नैतिक कर्तव्य है।इस दौरान उन्होंने आश्रम में लाला राम किशोर कपूर दिव्यांग सहायता ट्रस्ट द्वारा फेको तकनीक से आंखों की सर्जरी करने संबंधी स्थापित एक नई मशीन का भी उद्घाटन किया,डिप्टी कमिश्नर ने इस पहल के लिए आश्रम प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि आश्रम में इस मशीन के स्थापित होने से यहां रहने वाले बुजुर्गों व अन्य लोगों को आंखों के इलाज की आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।उन्होंने बुजुर्गों, असहायों और शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों की सेवा के लिए प्रशासकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की तथा अन्य व्यक्तियों और संगठनों से ऐसे नेक कार्यों के लिए आगे आने का आह्वान किया।डिप्टी कमिश्नर ने प्रशासन द्वारा आश्रम को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन देते हुए कहा कि जिला प्रशासन बुजुर्गों, असहायों और दिव्यांगों की देखभाल करने तथा उन्हें हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर जिला प्रोग्राम अधिकारी मनजिंदर सिंह, आश्रम के चेयरमैन तरसेम कपूर आदि भी उपस्थित थे।