जातिगत जनगणना की तारीख आई सामने , जानिए कितने चरणों में होगी आबादी की गिनती

The date of caste census is out, know in how many phases the population will be counted

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD
Trident AD

नई दिल्ली : भारत में जाति आधारित जनगणना कब होगी, इसकी तारीख अब सामने आ गई है. भारत में काफी लंबे समय से चर्चा में रही जाति आधारित जनगणना को लेकर अब स्थिति पूरी तरह से साफ हो गई है. केंद्र सरकार ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि देश में जाति आधारित जनगणना दो चरणों में कराई जाएगी. पहले चरण में बर्फीले और पहाड़ी इलाकों समेत चार इलाकों में जनगणना कराई जाएगी. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में 1 अक्टूबर 2026 से मतगणना शुरू होगी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि अधिसूचना 16 जून 2025 को आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित की जा सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति ने अप्रैल 2025 में जाति जनगणना को मंजूरी दी थी. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह फैसला समाज और देश के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है पहला चरण अप्रैल से सितंबर 2010 तक घरों की सूची बनाना था और दूसरा चरण 9 से 28 फरवरी 2011 तक जनसंख्या गणना करना था. बर्फीले इलाकों में यह सितंबर 2010 में हुआ था. 2021 की जनगणना भी दो चरणों में कराने की योजना थी, लेकिन कोविड-19 महामारी ने इसे रोक दिया. पहला चरण अप्रैल 2020 से शुरू होना था और दूसरा चरण फरवरी 2021 में होना था अब 17 साल बाद 2027 में यह जनगणना होगी, जो पहली डिजिटल जनगणना भी होगी. जाति जनगणना से सामाजिक और आर्थिक असमानताओं को समझने में मदद मिलेगी आप को बता दें कि 2011 की जनगणना में भारत की जनसंख्या 121 करोड़ थी, और अब 2025 में यह 142.5 करोड़ के करीब है.

Trident AD
Trident AD Trident AD
Trident AD
Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page