

पंजाब में लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते राज्य के कई गांवों में बाढ़ आ गई। प्रशासन द्वारा लोगों को बाढ़ ग्रस्त इलाकों में निकालने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री पंजाब में बाढ़ के हालातो पर लगातार नजर बनाए हुए है। इस दौरान सीएम भगवंत मान ने राज्य भर के स्कूलो में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है।उन्होंने कहा कि पिछले दिनों से भारी बारिश हो रही है और मौसम विभाग की ओर से आगे भी कुछ दिनों तक भारी बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसे देखते हुए राज्य के सभी प्राइमरी, सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 27 अगस्त से 30 अगस्त तक बंद रहेंगे।









