

जालंधर : डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल द्वारा पटाखा मार्केट के लिए निर्धारित की गई दोनो जगहों चारा मंडी, और लायलपुर खालसा स्कूल को लेकर व्यापारियों में भारी चिंता है। लायलपुर खालसा स्कूल वाली जगह एक तो वह क्षेत्र चारों तरफ से बहुत ज्यादा घणी आबादी वाला रिहायशी क्षेत्र में है दूसरा हर समय वहां पर ट्रैफिक की बहुत भारी समस्या है जो की एक प्रमुख चिंता का विषय है और दूसरा जो चारा मंडी अलॉट की गई है उसमें अंदर और बाहर जाने के लिए केवल एक ही रास्ता है जोकि सुरक्षा के लिहाज से बिल्कुल भी सही नहीं है और दूसरा वहां पर पार्किंग की व्यवस्था बिल्कुल भी ना के बराबर है सभी पटाखा व्यापारियों का कहना है कि मार्केट उस जगह पर होनी चाहिए जहां पर कम से कम 4 से 5 रास्ते हो अंदर और बाहर जाने के लिए और जिसका फ्रंट खुला हो उसमें व्यापारियों का कहना है कि इन जगहों पर सुरक्षा और पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं है, जो पटाखा मार्केट के लिए बिल्कुल भी उपयुक्त नहीं हैं।व्यापारियों ने मांग की है कि प्रशासन पटाखा मार्केट के लिए ऐसी जगह निर्धारित करे जो सुरक्षा और पार्किंग के लिहाज से पूरी तरह से सुरक्षित हो। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो पटाखा मार्केट के दौरान बड़ी दुर्घटना हो तो उसमें लोगों की और व्यापारियों की रक्षा की जा सकती है ।व्यापारियों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि वह उनकी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए पटाखा मार्केट के लिए उपयुक्त जगह निर्धारित करे, ताकि व्यापारियों और ग्राहकों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पटाखा मार्केट के व्यापारी इस समस्या के समाधान के लिए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं हल्का नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र के इंचार्ज दिनेश ढल से मिले और उनको अपनी चिताओं से अवगत करवाया दिनेश ढल ने सभी पटाखा मार्केट के व्यापारियों को आश्वासन दिया कि वह डिप्टी कमिश्नर से मिलकर उनकी समस्या का समाधान जल्द ही निकालेंगे










