

तरनतारन/जालंधर : पंजाब के खड़ूर साहिब लोकसभा के अंतर्गत आते तरनतारन विधानसभा उपचुनाव के नतीजे पंजाब पर दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे क़र्ज़े,आर्थिक कमजोरी,गुंडागर्दी,झूठे वादे,फिरौती,जबरन वसूली,फेल क़ानून व्यवस्था और पंजाब सरकार की कमजोर ग़ैर-जिम्मेदराना कारगुजारी की पोल खोलने वाले होगे यह दावा उपचुनाव मे प्रचार करते पंजाब युवा भाजपा के प्रदेश पूर्व उपप्रधान तेजतरार युवा नेता जालंधर भाजपा के महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने करते हुए बोला 2022 के विधानसभा चुनावो से पहले आम आदमी पार्टी,मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हर पिंड हर शहर जाकर हर किसान,महिला,व्यापारी,नौजवान,मज़दूर,दुकानदार,उद्योगपति समेत हर वर्ग के पास जाकर उनको भावुक कर विश्वास दिलाया की उनके इलाक़े को नशाखोरी,गुंडागर्दी,सरकारी धक्केशाही से मुक्त करवा हर महिला को हर महीने 1 हजार रुपय देगे,किसानो का क़र्ज़ा माफ़ करेंगे,नौजवानों मजदूरों को रोज़गार देगे,व्यापारी उद्योगपतियों को सस्ती बिजली देकर पंजाब को क़र्ज़ मुक्त कर रेत माफिया,ट्रांसपोर्ट माफिया समेत हर प्रकार के माफिया से पूरे राज्य को मुक्त करेंगे परंतु करीब चार साल बीत जाने के बाद भी भ्रष्टाचार,माफिया,धक्केशाही,गैंगस्टर गन कल्चर,फिरौतियो जबरन वसूली ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ कर पंजाबियो को गुमराह कर 2022 विधानसभा चुनावो मे 92 विधायकों का बंपर बहुमत लेकर भगवंत मान सरकार ने धोखा दिया और हर रोज कोई नया झूठा वादा कर झूठे प्रचार प्रसार के बोर्ड लगाकर सरकार चलाई जा रही है।अशोक सरीन ने कहा तरनतारन विधानसभा उपचुनाव देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के लिए पंजाबियों मे बढ़ते विश्वास और विरोधियों की आँखे खोलेगा।क्युकी मजबूरी मे पंजाब के हर वर्ग के लोग आम आदमी पार्टी भगवंत मान सरकार के नेताओ की धक्केशाही,सरकारी अफसरों और उनके विभागों के दबाव की मार व्यापारीयो भी झेल रहे है।जिसका जवाब देने को लोग तैयार हो गए है।जिसका ट्रेलर उपचुनाव नतीजों मे दिखेगा और बाक़ी आम आदमी पार्टी के खात्मे की फ़िल्म जनता भगवंत मान केजरीवाल को 2027 के जर्नल विधानसभा चुनावो मे दिखाएगी।सरीन ने बढ़े स्पष्ट साफ़ शब्दों मे बोला की अब आप,कांग्रस,अकाली दल व अन्य दलों की पंजाबियों को बाटने डराने वाली गंदी राजनीति के अंत की शुरुआत भी इसी विधानसभा उपचुनाव से होगी।क्युकी हरियाना,राजस्थान,यूपी, बिहार,गोवा,मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र समेत जहा-जहां भाजपा की राज्य सरकारें है वो केंद्र की मोदी सरकार के डबल इंजन से जुड़कर वहाँ तरक्की,रोज़गार,गुंडागर्दी समाप्त करवा रहे और उन राज्यो मे हर वर्ग हर नागरिक का विकास हो रहा है।इसलिए अब पंजाब के लोग भी भाजपा से जुड़कर प्रदेश मे भाजपा की सरकार बनाकर अपने परिवारों समेत बच्चो को सुंदर,सुरक्षित भविष्य देना चाहते है।इस मौके पर पार्षद कंवर सरताज,डिंपी लुभाना,ललित बब्बू,रिपुदमन सिंह उपस्थित रहे
