जालंधर ( एस के वर्मा ): सीआईए स्टाफ की पुलिस ने दड़ा सट्टा लगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मंजीत सिंह उर्फ बॉबी पुत्र कमलजीत सिंह निवासी पैराडाइज अपार्टमेंट नकोदर रोड़ अपने करिंदे को भगवान वाल्मीकि चौंक के नजदीक सब्जी मंडी में सरकारी लॉटरी की आड़ में दुकान पर बिठाकर लोगों को दड़ा सट्टा लगवा कर ठग रहा है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर आरोपी अरुण कुमार को 3240 रुपए, एक लैपटॉप और एक प्रिंटर के साथ गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपी की पहचान अरुण कुमार पुत्र मुल्खराज निवासी बाबूलाभ सिंह नगर के रूप में हुई है। पूछताछ दौरान अरुण ने बताया कि वह उक्त मंजीत के पास नौकरी करता है। पुलिस ने मुकद्दमे में मंजीत का नाम दर्ज कर लिया है उसकी तालाश के लिए छापेमारी कर रही है।