


जलंधर : शहीद बाबू लाभ सिंह नगर स्थित ‘बब्बर ज्वेलर्स’ में हुई चोरी और लूट की सनसनीखेज वारदात ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर बहुत बड़े गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना को लेकर विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा व वार्ड पार्षद पति दविंदर शर्मा बॉबी ने राज्य सरकार और जिला पुलिस प्रशासन के खिलाफ कड़ा रोष जताया है। नॉर्थ हल्का विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पुलिस द्वारा किए जाने वाले ‘नाइट डोमिनेशन’ और गश्त के दावे केवल कागजों तक ही सीमित हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि पुलिस प्रशासन पूरी रात मुस्तैदी के साथ गश्त कर रहा था, तो अपराधी बेखौफ होकर दुकान का शटर तोड़कर वारदात को अंजाम देने में कैसे सफल रहे?अपराधियों के बढ़ते हौसलों ने आज जालंधर को असुरक्षित बना दिया है। जब एक व्यापारी की दुकान का शटर सुरक्षित नहीं, तो आम नागरिक खुद को सुरक्षित कैसे समझे? दिन-रात की मेहनत से जोड़ी गई पूंजी को अपराधी सरेआम लूट रहे हैं। यह सिर्फ एक चोरी नहीं, बल्कि प्रशासन के सुरक्षा के दावों के मुंह पर एक करारा तमाचा है।विधायक बावा हैनरी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।और लूटा गया सोना, चांदी,रकम, बरामद कर पीड़ित व्यापारी को दिया जाए।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने शीघ्र ही आरोपियों को सलाखों के पीछे नहीं भेजा, तो वे जनता और व्यापारियों के साथ मिलकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।






