चामुंडा ( बार्बी गुलेरिया ): चामुंडा प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम में 26 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर तक चलने वाले शरदीय नवरात्रों पर मंदिर अधिकारी अपूर्व शर्मा ने बताया कि नवरात्र के दौरान शतचंडी यज्ञ का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए 51 पंडित यज्ञ अनुष्ठान में पूजा अर्चना करेंगे शतचंडी के अलावा रुद्राभिषेक गायत्री जाप देवी भागवत चामुंडा गायत्री जाप अन्य यज्ञ अनुष्ठान कराए जाएंगे। यज्ञ में मुख्य यजमान संसार मित्र व सहायक यजमान कैलाश बलिया होंगे।वहीं हिमानी चामुंडा में भी यज्ञ अनुष्ठान करवाया जाएगा वहां पर तीन विद्वान पंडित पूजा अर्चना करेंगे हिमानी चामुंडा में जीतराम व रामकृष्ण यजमान होंगे। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से नवरात्र उपलक्ष्य पर डेढ़ रिजर्व पुलिसकर्मी 45 गृह रक्षक तैनात किए जाएंगे मंदिर में सफाई व्यवस्था सुलभ शौचालय के कर्मचारियों द्वारा की जाएगी इसके अतिरिक्त मंदिर डिस्पेंसरी को 24 घंटे खुला रखा जाएगा ताकि स्वास्थ्य व्यवस्था बनी रहे पार्किंग की व्यवस्था डाढ व वडोई मैदान मे में की गई है। इसके अलावा मंदिर की पार्किंग मैं भी वाहन पार्क की जाएंगे।अपूर्व शर्मा ने बताया कि मंदिर में 8 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये जायेंगे जिससे हर आने जाने पर नज़र रखी जायेगी।मंदिर में नारियल, प्लास्टिक के हार चढ़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।वहीं बाण गंगा में नहाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।