चंडीगढ़: पंजाब में चाइना डोर के साथ हाल ही में घटी दुखदायक घटना का गंभीर नोटिस लेते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य सरकार ने डिप्टी कमिश्नरों को चाइना डोर बेचने और इसका प्रयोग करने वालों के खि़लाफ़ सख़्त कार्यवाही करने के हुक्म दिए हैं।‘‘बीते दिन रोपड़ में 13 साल के बच्चे गुलशन की चाइना डोर के कारण मौत हो गई, जबकि यह बच्चा साइकिल पर जा रहा था जिस कारण उसका कोई कसूर भी नहीं था। पिछले समय में चाइना डोर से हमारे बच्चों, बुज़ुर्गों और अन्य जीव-जंतुओं को बहुत नुकसान हुआ। मुख्यमंत्री ने इस दुखदायक घटना का गंभीर नोटिस लिया और मानवीय जान जोखिम में डालने वाले ऐसे लोगों के खि़लाफ़ सख़्त कदम उठाने के हुक्म दिए हैं। ऐसे लोगों के साथ किसी भी तरह का लिहाज़ नहीं बरता जायेगा और उनके खि़लाफ़ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने यह डोर बेचने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वह या तो इसकी बिक्री तुरंत बंद कर दें या फिर नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहें। लोगों के परिवार के सदस्यों से अपील की कि वह अपने बच्चों को पतंग उड़ाने के लिए इसका प्रयोग न करने दें और इससे होने वाले नुकसान संबंधी अवगत करवाएं।







