नई दिल्ली ( व्यूरो ): देश दुनिया में चाहे कोई किसी भी धर्म से ताल्लुक रखता हो पर हर कोई अपने जन्मदिन को खास तरीके से मनाना पसंद करता है. कई लोग इस दिन को मंदिर या गिरजाघर जाकर खूबसूरत जीवन के लिए ईश्वर का धन्यवाद भी करते है भारत के हिंदू घरों में केक काटने की प्रथा भले चल पड़ी हो लेकिन आज भी उससे पहले टीका- अक्षत लगाकर जन्मदिन की शुरुआत की जाती है. मंदिर, घर या रेस्टोरेंट तो ठीक है लेकिन क्या आपने कभी श्मशान में अपना जन्मदिन मनाने के बारे में सोचा है इसके जवाब में कई लोग कहेंगे कि क्या बकवास है अपने जन्मदिन पर ऐसी अशुभ जगह भला कौन जाता है? लेकिन महाराष्ट्र के ठाणे में एक शख्स ने ऐसा ही कुछ किया है इस शख्स ने जिस तरह से अपना जन्मदिन मनाया वो हैरान करने वाला था ठाणे जिले के कल्याण शहर के एक निवासी 54 साल के गौतम रतन मोरे ने अपना जन्मदिन श्मशान घाट में मनाया मोरे ने श्मशान घाट में जन्मदिन की पार्टी का आयोजन किया, जहां मेहमानों को केक के अलावा कई पकवान परोसी गई. यहां एक बात जो और भी हैरान करती है वह यह है कि इस अजीब आयोजन में 100 से अधिक लोग अपने घर की महिलाओं और बच्चों को लेकर पहुंचे