अमृतसर ( व्यूरो ): अजनाला थाने मेंं अमृतपाल सिंह के समर्थकों द्वारा मचाए गए उत्पात की चहुंओर निंदा हो रही है। जालंधर भाजपा देहाती के पूर्व प्रधान अमरजीत अमरी एवं राष्ट्रीय सिख संगत के जिला प्रधान गुरप्रीत सिंह ने उस घटना के समय श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पूरी मान मर्यादा रखकर स्थिति को संभालने में अहम भूमिका निभाने वाले एसएसपी अमृतसर देहाती सतिंदर सिंह से मुलाकात की। अमरी ने एसएसपी का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उस दिन अजनाला थाने के बाहर अमृतपाल के समर्थकों ने जो उत्पात मचाया अगर एसएसपी सतिंदर स्थिति को न संभालते तो हालात काफी खराब हो सकते थे। खुद उपद्रवियों की लाठियां खाकर पुलिस टीम ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की शान में कोई कमी नहीं आने दी इसलिए एसएसपी सतिंदर की पूरी टीम शाबाशी की हकदार है। अमरजीत अमरी ने कहा कि अमृतपाल जब से पंजाब आया है तब से पंजाब का माहौल खराब किया जा रहा है। बड़ी मुश्किल से पंजाब उन काले दिनों को भुलाकर विकास की राह पर चला है लेकिन अमृतपाल जैसे लोग पंजाब को फिर उन काले दिनों की ओर धकेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने सदैव सांझी वालता का संदेश दिया और कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं होने दिया। ऐसे में केवल अमृतपाल खुद को कैसे पंजाब का वारिस कह सकता है क्योंकि पंजाब में हर जाति समुदाय के लोग रहते हैं।
राष्ट्रीय सिख संगत के जिला प्रधान गुरप्रीत सिंह ने कहा कि अमृतपाल जैसे लोग पंजाब के वारिस नहीं बल्कि पंजाब के दुश्मन हैं और इन जैसे लोगों पर नकेल कसी जानी बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अमृतपाल को यह समझना चाहिए कि बड़ी मुश्किल से अब हमारे बच्चे अपने पैरों पर खड़े हो रहे हैं और अब हम उस काले दौर में दोबारा नहीं जाना चाहते जिसमें अमृतपाल व उसके समर्थक भिजवाना चाहते हैं।