नई दिल्ली : शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्डा का भी नाम सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट कोर्ट में दायर की है और उसमें राघव चड्डा के नाम का जिक्र है, हालांकि उन्हें आरोपी नहीं बनाया गया है। ईडी की दूसरी पूरक चार्जशीट में राघव चड्डा का नाम सामने आया है। इसमें कहा गया है कि सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने रिश्वत लेने की साजिश रची। जाली लेनदेन की बात भी कही जा रही है। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि सिसोदिया के सचिव ने राघव चड्डा का नाम लिया है। इस चार्जशीट के हवाले से कहा जा रहा है कि सिसोदिया के घर पर हुई बैठक में आप सांसद राघव चड्डा भी मौजूद थे। ईडी की चार्जशीट के अनुसार, मनीष सिसोदिया के पीए सी अरविंद ने अपने बयान में राघव चड्ढा का नाम लिया है। चार्जशीट के अनुसार सीएम अरविंद ने अपने बयान में कहा कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर एक बैठक हुई थी जिसमें राघव चड्ढा पंजाब, पंजाब के एक्साइज कमिश्नर, आबकारी अधिकारी और विजय नायर मौजूद थे। चार्जशीट के हवाले से कहा जा रहा है कि समीर महेंद्रू और अरविंद केजरीवाल के बीच बातचीत भी हुई थी। समीर महेंद्रू ने बीआरएस नेता के कविता के साथ बैठक की थी। इस बैठक में के कविता के पति भी मौजूद थे। कहा जा रहा है कि के कविता के पति डी.आर अनिल कुमार का नाम इस चार्जशीट में सामने आया है। ईडी ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि के कविता, सरथ चंद्र रेड्डी, अरुण पिल्लाई और समीर महेंद्रू के साथ दिल्ली में शराब कारोबार पर चर्चा को लेकर एक बैठक हुई थी।