भारत जोड़ो यात्रा के बाद एक और यात्रा पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी निकलने वाले है. इस यात्रा का ऐलान कांग्रेस की ओर से कर दिया गया है.इस यात्रा का नाम भारत न्याय यात्रा दिया गया है. कांग्रेस की ये यात्रा 14 जनवरी से मणिपुर से मुंबई तक की यात्रा होगी. जो 20 मार्च तक चलेगी. 14 राज्यों से गुजरने वाली ये यात्रा पूर्वोत्तर भारत से देश के पश्चिमी हिस्से को जोड़ेगी. लंबे समय से चर्चा थी कि राहुल गांधी एक और यात्रा पर निकलने वाले हैं, जिसका अब ऐलान हुआ है.







