जालंधर : नूरमहल में बीते दिनों घर पर डकैती करने वाले 8 आरोपियों को पकड़ कर चोरी किया गए लाखों सहित गिरफ्तार किया गया जानकारी देते हुए एसएसपी देहात मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि नूरमहल में बीते दिनों घर पर डकैती कर लाखों रूपये व गहनो को लूट करने वाले 8 आरोपियों के कब्जे से 5 बाइक, 1.80 हजार रुपए नगदी, 2 पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद, सोनू की अंगूठी और लूट के पैसों से खरीदा गया फोन बरामद किया है।एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया शशी भूषण निवासी पासियां नूरमहल ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह दुकान से दोपहर के समय जब वह खाना खाने के लिए घर गया था। इस दौरान उसकी गली में बिना नंबर के 2 बाइक खड़े थे और उसके घर का दरवाजा अंदर से बंद था। जिस दौरान उसने जब अपने घर का दरवाजा खटखटाया तो घर के अंदर अज्ञात व्यक्तियों में से एक के पास बंदूक दिखाई और बाकी अन्य उसके साथी सामान लूटकर फरार हो गए।पकड़े गए आरोपियों की पहचान शरणजीत सिंह उर्फ सन्नी निवासी गांव रूड़की थाना गोराया, जगजीत सिंह उर्फ जग्गी उर्फ घोड़ा, निवासी गांव कदौंला थाना नूरमहल, कुलदीप सिंह उर्फ दिप्पी निवासी गांव वडाला, जगजीव सिंह उर्फ जग्गा निवासी सलारपुर थाना सदर जमशेर, हर्षप्रीत सिंह उर्फ हनी निवासी कंदौला कलां थाना नूरमहल, जसमीत सिंह निवासी सलारपुर थाना सदर जमशेर, राजदीप सिंह निवासी गांव सुनाड़ा खुर्द थाना जमशेर और जुवराज सिंह उर्फ यूवी निवासी रानीवाल उपलां के रूप में हुई है। थाना नूरमहल की पुलिस ने मुकद्दमा नंबर 43 के तहत मामला दर्ज कर अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपियों की तालाश में जुट गई थी। जिसके बाद 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि इनमें से 5 आरोपी फरार है। जिनकी पहचान गगनदीप सिंह निवासी गांव भूरे गिल अजनाला, मनप्रीत मसीह उर्फ मौनू निवासी गांव भूरे गिल अजनाला, आकाशदीप सिंह उर्फ मद्दी निवासी गांव तारागढ़ तलांवा थाना जंडियाला, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपा निवासी धालीवाल थाना सदर नकोदर और जसविंदर कुमार उर्फ मौनू गिल निवासी नूरमहल के रूप में हुई है। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।