महारास का अर्थ है आत्मा और परमात्मा का मिलन : पूज्य श्री राधा बिहारी शरण जी महाराज

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD
Trident AD
Trident AD

जालंधर : खिंगरा गेट में चल यही छठे दिन श्रीमद् भागवत कथा में पधारे पूज्य श्री राधा बिहारी शरण जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की महारास व ठाकुर की शादी दिव्य कथा का भावपूर्ण वर्णन किया।कथा श्रवण के दौरान जब पूज्य श्री राधा बिहारी शरण जी महाराज ने महारास का अर्थ है आत्मा और परमात्मा का मिलन और आध्यात्मिक प्रेम का परम अनुभव। यह भगवान कृष्ण और गोपियों की रासलीला का वह विशेष रूप है, जिसमें श्री कृष्ण ने प्रत्येक गोपी के साथ नृत्य करने के लिए अलग-अलग स्वरूप धारण किए थे। IMG 20251108 WA0281IMG 20251108 WA0284यह शारीरिक वासना से परे, भक्ति में एक गहन और दिव्य आनंद का प्रतीक है महारास परमात्मा और जीवात्मा के मिलन को दर्शाता है, जहां भक्त अपनी इच्छाओं को भूलकर ईश्वर की भक्ति में लीन हो जाता है। आप को साथ ही बता दें कि कृष्ण शादी उत्सव में सब से पहले सभी विवाह की रस्में निभाई जाती हैं कल रात्रि में सब से पहले जागो निकाली गई श्रीमद्भागवत कथा के दौरान रुक्मिणी-कृष्ण विवाह उत्सव मनाया गया है, जिसमें भव्य बारात निकाली जाती है।जिसमें श्रद्धालु नाचते-गाते हैं।IMG 20251108 WA0288IMG 20251108 WA0271 1उत्सव के अंत में भंडारे का आयोजन होता है।भक्तिपूर्ण गीतों और जयघोष के साथ उत्सव का माहौल बनाया जाता है, और जगह-जगह आरती और पुष्प वर्षा होती है।  IMG 20251108 212950इस मौके पर मुख्य अतिथि तौर भाजपा के वरिष्ठ नेता नवल किशोर कंबोज,हनी कंबोज ने पूज्य श्री राधा बिहारी शरण जी महाराज को चुनरी डाल आशीर्वाद प्राप्त किया गया इस मौक पर श्री लाडली दास जी,पूनम मल्होत्रा, नूरी मरवाहा,प्रति,रोजी,पायल, सिमा, ममता,पिंकी, सिमरन,वंदना,पूजा,गौतम,रजनी, कर्ण,विजय लक्ष्मी,पप्पू,पूजा टंडन,सोनम,प्रीति, दिव्या, रीना, रिची, दीक्षा, अनु,कविता,रमन व भक्त लोग उपस्थित रहे

Trident AD
Trident AD
Trident AD
Trident AD
Trident AD
Trident AD Trident AD
Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page