रुद्र सेना संगठन की तरफ से हर महीने आने वाली मासिक शिवरात्री पर रूद्र अभिषेक का आयोजन

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालंधर : रुद्र सेना संगठन की तरफ से हर महीने आने वाली मासिक शिवरात्री का आयोजन शिवपूरी धाम किशन पूरा में बने शिव मंदिर में किया जाता है IMG 20231212 202017।     आप को बता दें कि शिवपूरी धाम किशन पूरा में बने शिव मंदिर में हर रोज भगवान शिव का रुद्रा अभिषेक किया जा रहा है आप को बता दें कि यह रूद्र अभिषेक 21 जुलाई से लगातार बाबा महाकाल जी की कृपा चला आ रहा है जिसको आज 143 वां दिवस हो गया है IMG 20231211 180110 इस मौके पर जानकारी देते हुए शिव योगी दयाल वर्मा ने बताया कि मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। यह पर्व देवों के देव महादेव को समर्पित होता है। इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही मनोवांछित फल की प्राप्ति हेतु व्रत रखा जाता है। ज्योतिषियों की मानें तो आज भद्रावास योग समेत 3 अद्भुत संयोग बन रहे हैं। इन योग में भगवान शिव की पूजा करने से कई गुना फल प्राप्त होता है।दाम्पत्य जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ आती हैं। साथ ही अविवाहित जातक के विवाह में आ रही अड़चने दूर हो जाती है और सुयोग्य वर या वधू की प्राप्ति होती है।IMG 20231211 WA1239इस मौके पर संदीप वर्मा ने कहा कि महाशिवरात्रि, मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत या फिर उस दिन जब शिववास हो तो रुद्राभिषेक कर सकते हैं. रुद्राभिषेक का अर्थ है भगवान रुद्र का अभिषेक यानि भगवान शिव को स्नान कराना. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सभी देवताओं की आत्मा में भगवान सदाशिव रुद्र विराजमान हैं. इनकी पूजा करने से सभी देवों की पूजा हो जाती है. भगवान भोलेनाथ महाकाल हैं, उनकी पूजा से अकाल मृत्यु का संकट भी दूर हो जाता है.रुद्राभिषेक पंचामृत से करते हैं या फिर दूध, दही, घी, शहद आदि से अलग-अलग कर सकते हैं. तंत्र साधना में रोगों से मुक्ति और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए अलग-अलग चीजों से रुद्राभिषेक करने के बारे में बताया गया IMG 20231211 WA1229सुरिंदर सिंह बावा ने बताया कि रुद्राभिषेक कराने क्या फायदे मिलते हैं जीवन में सुख, समृद्धि, सफलता, धन, सं​पत्ति, यश और कीर्ति की प्राप्ति के लिए रुद्राभिषेक कराया जाता है यदि आप किसी असाध्य रोग से घिर गए हैं, उससे मुक्ति नहीं मिल रही है तो रुद्राभिषेक कराने से लाभ होता है. महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी कराना चाहिए.यदि आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है, ग्रहों के दोष के कारण आप परेशान हैं, सफलता नहीं मिल रही है तो इस स्थिति में भी रुद्राभिषेक कराते हैं. शिव कृपा से सभी प्रकार के ग्रह दोष दूर हो जाते हैं. रुद्राभिषेक कराने से शारीरिक और मानसिक कष्ट दूर होते हैं इस रुद्रा अभिषेक कार्यक्रम में काफी शिव भक्त शामिल हुए

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786