जालंधरं : पजाबी गायक गुरमान मान के नए गीत कॉन्वो में शनि देव महाराज के लिए की गई टिप्पणी को लेकर आज जालंधर के जॉइंट पुलिस कमिश्नर संदीप शर्मा को शिकायत दी गई है।शनि कृपाल मंदिर सहित बाकी शनि देव मंदिर कमेटियों द्वारा गायक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है और शिकायत में लिखा है कि श्री शनि देव को लेकर गायक ने गलत शब्द बोले है, इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।अक्सर पंजाबी गायक अपने गीत में ऐसे शब्द का प्रयोग करते है,जिसके बाद में धार्मिक संस्थाएं या ट्रस्ट कमेटियों द्वारा उनका विरोध प्रदर्शन शुरू हो जाता है और गायकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होते मामले भी दर्ज हो जाते है।ऐसा ही एक मामला पंजाब के जालंधर में सामने आया है,जिसमे पंजाबी गायक गुरनाम मान के खिलाफ कृपाल मंदिर सहित बाकी शनि देव मंदिर कमेटियों ने जॉइंट पुलिस कमिश्नर को मांग पत्र देते हुए शिकायत दर्ज करवाई और कानूनी कार्यवाही की मांग की है। शनि कृपाल मूर्ति मंदिर के महाराज यीशु जी ने बताया कि पंजाबी गायक गुरमान मान ने अपने नए गीत कॉन्वो में श्री शनि देव महाराज को लेकर अभद्र टिप्पणी करते हुए गलत शब्द का इस्तेमाल किया है और अपने गीत में शनि देव को लेकर गलत शब्द कई बार बोलते हुए कहा की “शनि पक्का डब च रखां”। 2 मिनट 59 सेकंड के इस गीत में गायक गुरमान मान शनि देव महाराज को लेकर गलत शब्द का इस्तेमाल किया है। पंजाबी गायक के इस गीत में हिंदू समुदाय के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि कई गायक हिंदू धार्मिक देवी देवताओं पर बाकी धार्मिक समुदाय के गुरुओं के बारे में गलत शब्द का इस्तेमाल करते हैं जिनके खिलाफ कानून बनना चाहिए और उसी समय कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जॉइन पुलिस कमिश्नर संदीप शर्मा को मांग पत्र देते हुए शिकायत दर्ज करवाई है और जल्द से जल्द गायक पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए और उसके गीत को हटाया जाना चाहिए। जानकारी देते हुए यीशु जी महाराज (शनि कृपाल मूर्ति मंदिर कमेटी) पंजाबी गायक गुरमान मान के खिलाफ दिए गए मांग पत्र की शिकायत पर ज्वॉइन पुलिस कमिश्नर संदीप शर्मा ने कहा कि पंजाबी गायक के खिलाफ मांग पत्र उन्हें दिया गया है।पंजाबी गायक के गीत में गलत शब्द का इस्तेमाल करने के आरोप लगे हैं। पंजाबी गायक के खिलाफ दिए गए शिकायत पर पूरी जांच पड़ताल की जाएगी और बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।







