जिला भाजपा युवा मोर्चा ने राष्ट्रीय वोटर दिवस पर नव मतदाता कार्यकर्मों का किया आयोजन

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD
Trident AD
जालंधर :भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज जुल्का की अध्यक्षता में राष्ट्रीय वोटर दिवस पर नव मतदाता कार्यकर्मों का आयोजन किया गया।जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के इस विशेष अवसर पर आज पूरे देश में नव मतदाता सम्मेलन को संबोधित किया तथा पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं ने इन कार्यकर्मों में भाग लिया।इसके तहत जालंधर नॉर्थ हल्के में डेवियट कॉलेज के कार्यक्रम में पूर्व सीपीएस व प्रदेश उपाध्यक्ष के डी भंडारी, प्रदेश युवा मोर्चा महामंत्री आवास शाकिर,जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज जुल्का,वेस्ट हल्के के कार्यक्रम में तारा पैलेस में जिला भाजपा अध्यक्ष सुशील शर्मा,जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की,जिला उपाध्यक्ष अनिल मीनिया,सेंट्रल हल्के के कार्यक्रम में संतोषी नगर में पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया और हंसराज महिला विद्यालय के कार्यक्रम में जिला महिला मोर्चा महामंत्री शमा चौहान उपस्थित हुई।इस मौके पर पूरे देश में लाइव कार्यक्रम में पीएम ने युवाओं से कहा कि वे अपना पहला वोट देश के विकास के लिए करें। IMG 20240125 201958पीएम ने कहा कि आज जब देश 2047 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्य पर काम कर रहा है तो आपका वोट भारत की दिशा तय करेगा।सुशील शर्मा ने कहा कि युवा ही है जो देश के भविष्य को आकार देता है।यदि यह युवा मेहनती और परिश्रमी है तो वह राष्ट्र की प्रगति के लिए बाध्य है।वर्तमान समय में युवा एक प्रासंगिक विषय है क्योंकि युवाओं को शिक्षित करने और उनके भविष्य के क्रियान्वयन के लिए बहुत अधिक ध्यान दिया जा रहा है जो बदले में किसी भी राष्ट्र के भाग्य को निर्देशित करेगा। के डी भंडारी ने कहा कि युवा उत्साह, ऊर्जा और गतिशीलता का झरना है। यह हमारे देश के युवा हैं जो हमारे देश की विरासत को आगे बढ़ाने वाले हैं और विकास और उपलब्धियों की नई ऊंचाइयों को हासिल करने में मदद करेंगे। इसलिए हमारे युवाओं की निरंकुश शक्ति को मापना और इसे सही दिशा देना बहुत महत्वपूर्ण है। इस ऊर्जा को प्रभावी ढंग से अवरुद्ध करके कोई भी राष्ट्र असीम ऊंचाई प्राप्त कर सकता है।पंकज जुल्का ने कहा कि युवाओं को समझना होगा कि जिस देश और समाज के चलते आज वह स्थापित हुए हैं, उसके प्रति भी उनकी कुछ जिम्मेदारी बनती है। हमें यह सोचना चाहिए कि देश तरक्की करेगा, तो हमारा भी नाम होगा। युवा होने के नाते हमें समाज के ऐसे वर्ग का जीवन स्तर ऊंचा उठाने का प्रयास करना चाहिए, जो भिन्न-भिन्न कारणों से पिछड़ा हुआ है।युवा मोर्चा ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रभारी भी नियुक्त किए थे जिसमे जालंधर सेंट्रल में वरुण दुबे प्रभारी,हरीश कुमार सह प्रभारी,हल्का नॉर्थ में पंकज जुल्का प्रभारी,मुकुल कालिया सह प्रभारी,विनीश मिट्ठू, हल्का वेस्ट से प्रभारी सुधीर अहीर,सह प्रभारी मुकेश,गगन भगत ,मोहित शर्मा आदि को नियुक्त किया गया था।इन कार्यक्रमों में युवा मोर्चा की जिला कार्यकारिणी और मंडल अध्यक्ष भी शामिल रहे जिसमें राजेश ठाकुर मोंटी, वरुण दुबे, विनीश मिट्ठू,हरीश कुमार, सुधीर अहीर,गगन भगत, पंकज लूथरा,शशि कुमार, मोहित शर्मा, भरत महेंद्रु,गुरदेव सिंह,तेजिंदर सिंह ढिल्लों, अमित कुमार,संजीव शर्मा, मनी ,बाबू अरोड़ा, मुकुल कालिया, विकास शारदा,साहिल भल्ला, सैंडी,अरुण कालिया, रविंद्र चड्ढा, अश्वनी मिश्रा, नवदीप शर्मा, दीपक प्रिंस, सूरज, पन्नू सोनी, मनोज,रुपिंदर,भुवनेश बंसल,निखिल जोशी, राजा, बबलू, कुलविंदर सिंह, राजन गुप्ता, धीरज बंसल, जतिन मोंटू, सुनील आदि उपस्थित रहे।जिला भाजपा से दविंदर भारद्वाज,अश्विनी अटवाल,मंडल अध्यक्ष मनीष बल, गौरव जोशी,राकेश राणा, कुणाल शर्मा ऋषि बहल आदि उपस्थित थे।
Snow
Forest
Mountains
Snow
Forest
the trident news the trident news the trident news the trident news the trident news

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page