जालंधर : सृष्टि कर्ता भगवान बाल्मिकी प्रबंधक कमेटी अर्जुन नगर चालीस क्वाटर मे डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म दिवस मनाया गया इस मौके पर जानकारी देते हुए चेयरमैन राज कुमार राजू ने बताया कि स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई गई. आपको बता दें कि हर साल 14 अप्रैल को डॉ. भीमराम आंबेडकर की जयंती देशभर में धूमधाम से मनाई जाती है. 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में जन्में भीमराव आंबेडकर ने भारतीय संविधान की रचना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, इसलिए उन्हें भारतीय संविधान का रचयिता कहा जाता है इस मौके पर प्रधान पंकज सहोता ने कहा कि भीमराव रामजी आम्बेडकर को डॉ॰ बाबासाहब आम्बेडकर के नाम से भी जाना जाता था, वे भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों (दलितों) से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था। वे स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मन्त्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे। इस मौके पर धर्मपाल सहोता, कुलदीप गिल, काला राम, सुधीर भाटिया, दिनेश सहोता, रिची भाटिया, नानू भाटिया, सुभाष गिल, चांद सभ्रवाल, शिभू सोंधी, लक्की गिल, श्री कांत सोंधी व मुहल्ला निवासी उपस्थित रहे