जांलधर : डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल ने पी.ए.पी. चौंक में यातायात संबंधी समस्याओं का जायजा लिया और नैशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया के अधिकारियो को आदेश दिए कि अगले 10दिनों में जालंधर शहर से अमृतसर जाने वाले ट्रैफिक को उचित ढंग से संचालित करने के लिए पी.ए.पी.फ्लाई ओवर के साथ अतिरिक्त अटेचमैंट की संभावनाओं संबंधी सर्वे किया जाए।डिप्टी कमिश्नर ने नैशनल हाईवे अथारिटी आफ इडिंया एंव अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि शहर के लोगों को अमृतसर जाने के लिए पहले रामा मंडी चौंक जाना पडता है जिससे ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पडा है और अधिक समय लगता है। उन्होंने एन.एच.ए.आई के अधिकारियों को अमृतसर की तरफ से पी.ए.पी. फ्लाईओवर के साथ अतिरिक्त अटेचमैंट संबंधी सर्वे करने को कहा ताकि लोगों को रामामंडी चौंक ना जाना पडे।उन्होंने एस.डी.एम. डा. जै इंद्र सिंह और एन.एच.आई. के अधिकारियों को इस काम की निजी तौर पर निगरानी करने को कहा।बता दे कि लोगों को अमृतसर की तरफ जाने के लिए जांलधर शहर से रामा मंडी चौंक जाना पडता है जिससे पी.ए.पी चौंक में ट्रैफिक जाम होने से लोगों का समय बर्बाद होता है।