जालंधर: कांग्रेस के मौजूदा पार्षद व बड़े दलित नेता भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं। इसी खबर पर मोहर लगाते हुए आज गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी द्वारा कांग्रेस के वेस्ट हल्के से पार्षद और दलित नेता जगदीश समराए को भाजपा में शामिल करवाया गया है। इस मौके के के.डी.भंडारी व सुशील शर्मा भी मौजूद रहे।







