

जालंधर : नॉर्थ हल्का वॉर्ड इंचार्ज 83 व युवा नेता के हरमीत सिंह साभा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार महिला बीबी सुरिंदर कौर एक ईमानदार व सुलझे हुए महिला नेता हैं और जालंधर वेस्ट क्षेत्र के सभी मतदाता उन्हें रिकार्ड तोड़कर बड़ी जीत दिलायेंगे।जालंधर पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए अलग अलग वार्डों में पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजा वेडिंग, अमृता को साथ लेकर चुनावी प्रचार कर रही है उन्होंने कहा कि मतदाता मे कांग्रेस पार्टी उमीदवार बीबी सुरिंदर कौर प्रचंड जीत दिलाकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिये उत्सुक हैं।चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार बीबी सुरिंदर कौर को विजयी बनाकर वेस्ट हल्का मे रूके हुए विकास की रफ्तार को कांग्रेस ही तेज गति से पूरा करेगी।उन्होंने कहा कि कांग्रेस वेस्ट हल्का में किसी भी पार्टी से कोई मुकाबला नही है तथा इस बार कांग्रेस पार्टी इतिहास रचेगी








