जालंधर : शहर के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए उच्च कदम उठाते हुए डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने आज लंबा पिंड और धोगड़ी रोड के चल रहे काम का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को लंबा पिंड – जंडूसिंघा रोड और धोगड़ी रोड को चौड़ा करने और निर्माण के चल रहे काम में तेज़ी लाने और इनको निर्धारित समय में मुकम्मल किये जाने को यकीनी बनाने के निर्देश दिए। डा. अग्रवाल ने रोज़ाना की इन सड़कें से निकलने वाले बड़ी संख्या लोगों की सुविधा के लिए इन चल रहे प्रोजैक्टों को जल्द से जल्द पूरा करने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया। उन्होंने लंबा पिंड – जंडूसिंघा रोड के 5 किलोमीटर के हिस्के महत्ता बारे पी. एस. पी. सी. एल. के अधिकारियों को बिजली के खंबे तुरंत तबदील करने की हिदायत की जिससे इस सड़क को चौड़ा करने का काम समय पर मुकम्मल किया जा सके। इस सड़क के मुकम्मल होने साथ जालंधर और होश्यारपुर दरमियान राहगीरों को यातायात में बड़ी सुविधा मिलेगी क्योंकि जालंधर शहर से होश्यारपुर जाने वाले लोगों को रामामंडी के द्वारा होश्यारपुर जाने की ज़रूरत नहीं होगी। डिप्टी कमिश्नर की तरफ से धोगड़ी रोड पर 9 किलोमीटर लम्बी सड़क पर पाईप लाईन बिछाने के काम का भी जायज़ा लिया। इस सड़क की मुख्य तौर पर उद्योगों की तरफ से प्रयोग की जाती है जिसके साथ न सिर्फ़ औद्योगिक ढुलाई सुविधाजनक होगी बल्कि लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने लोग निर्माण विभाग के अधिकारियों को कहा कि वह इस सड़क के काम को जल्द मुकम्मल करवाने के लिए रोज़ाना की निगरानी करे।
बारिशों से पहले इन सड़कों का काम मुकम्मल करने के निर्देश जारी करते डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि ” सड़कों के काम में अनावश्यक देरी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी “। उन्होंने यह भी कहा कि वह हफ्तावारी तौर पर इन प्रोजैक्टों के काम का निरीक्षण करेंगे। इस मौके बिजली बोर्ड, जल स्पलाई और सीवरेज बोर्ड और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
You Might Be Interested In
- भाजपा ने पंजाब में ज़िला प्रधानों की लिस्ट की जारी
- राकेश राठौर व कृष्ण देव भंडारी के नेतृत्व में फ्रेंड्स कॉलोनी में पूजित अक्षत व निमंत्रण पत्र वितरित
- पंजाब पूर्व कैबिनेट मंत्री व नॉर्थ हल्का विधायक के कार्यों से प्रभावित होकर मिंटू कशयप भी कूदे राजनीति के रण क्षेत्र में
- बिना लाइसैंस परिसर के पटाखों की बिक्री पर रोक, बर्लटन पार्क में अस्थायी लाइसैंसी दुकानों पर बिकेंगे पटाखे
- नशे की रोकथाम के लिए पुलिस कमिश्नरेट अपना रही है जीरो टॉलरेंस की नीति: सी.पी.
- धर्म के मार्ग पर चलकर ऐसा पुण्य कमाना है जिससे हमारा जीवन सफल हो सके : विधायक हैनरी