जालंधर : वैष्णो देवी मंदिर में नवरात्रों के उपलक्ष में होने जा रहे दुर्गा स्तुति के पाठ का शुभारम आज शाम को किया जा रहा है इस मौके पर मंदिर पर प्रबंधक कमेटी के उप प्रधान योगराज सेठ व उनके परिवार की तरफ से नवरात्रों के उपलक्ष पर मंदिर में सुबह ही मंदिर के मुख्य पुजारी राम प्रसाद मिश्रा के दोबारा पूजा अर्चना आरंभ की गई इस मौके पर योगराज सेठ ने बताया कि शारदीय नवरात्रि हिंदू धर्म के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस साल शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक रहने वाले हैं. नौ दिनों तक चलने वाला ये महापर्व देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित होता है. इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा होती है. इस दौरान उपवास, देवी के मंत्रों का जाप और दुर्गा सप्तशती का पाठ करने की भी परंपरा है इस मौके पर दीपिका सेठ, मोहित सेठ, प्रिया सेठ, सुहासी सेठ, जैस्विक सेठ उपस्थित रहे







