जालंधर : नॉर्थ हल्का वार्ड नंबर 73 से युवा कांग्रेस नेता पार्टी के रत्नेश सिंह सैनी की धर्मपत्नी रिम्पी सैनी ने अपने साथियों सहित नामांकन दाखिल करने से पहले अपने परिवार सहित मंदिर में जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया आप को बता दें कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से वार्ड नंबर 73 युवा कांग्रेस नेता पार्टी के रत्नेश सिंह सैनी की धर्मपत्नी रिम्पी सैनी को इस बार चुनावी मैदान में कांग्रेस पार्टी का उमीदवार बना कर उतारा गया है इस अवसर पर युवा कांग्रेस नेता पार्टी के रत्नेश सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता पंजाब पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी और नॉर्थ हल्का विधायक जूनियर अवतार हैनरी बावा से आशीर्वाद लेकर अपनी चुनावी फाइल रिटर्निंग अधिकारी के पास जमा करवाए।
वार्ड नंबर 73 युवा कांग्रेस नेता पार्टी के रत्नेश सिंह सैनी की धर्मपत्नी रिम्पी सैनी