









जंगम साधुओं को भगवान शिव का पुजारी इसलिए कहा जाता है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव ने अपनी जांघ से इन्हें उत्पन्न किया था. जंगम साधु, शैव संप्रदाय के भिक्षु होते हैं. ये भगवान शिव के उपासक होते हैं और शिव की स्तुति करते हैं.
जंगम साधुओं से जुड़ी मान्यताएं:
जंगम साधुओं को भगवान शिव का कुल परोहित भी कहा जाता है.
जंगम साधुओं को जंगम जोगी भी कहा जाता है.
जंगम साधुओं की वेशभूषा में भगवान विष्णु, भगवान शिव, और माता पार्वती के प्रतीक होते हैं.
जंगम साधुओं की पहचान इनकी पोशाक, घंटी, और मोर पंख से होती है.
जंगम साधुओं की पोशाक में पांच हिंदू देवी-देवताओं के प्रतीक होते हैं.
जंगम साधुओं की पगड़ी पर लगा मोर पंख भगवान विष्णु का प्रतीक है.
जंगम साधुओं की घंटी और बाली माता पार्वती के आभूषणों का प्रतीक है.