जालंधर : शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह के शहीद दिवस पर भगत सिंह चौक में लगाई गई सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर नॉर्थ हल्का के विधायक जूनियर अवतार हैनरी बावा व जिला शहरी प्रधान राजेंद्र बेरी ने श्रद्धांजलि दी इस मौक पर विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा ने कहा कि देश की आजादी के लिए कई क्रांतिकारियों और सपूतों ने अपने प्राण हंसते-हंसते कुर्बान कर दिए। उन्हीं वीर देशभक्तों में सरदार भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव का नाम भी शामिल है जिनकी शहादत की याद में 23 मार्च को हर साल शहीद दिवस के रूप मे मनाया जाता है।हालांकि उन्हें फांसी देने की तारीख एक दिन बाद की थी लेकिन अंग्रेजी हुकूमत देशवासियों के आक्रोश से खौफजदा थी इसलिए चुपके से एक रात पहले ही उन्हें फांसी के फंदे से लटका दिया गया। देश के वीर सपूतों ने भी हंसते -हंसते अपनी जान भारत के नाम कर दी इसी के साथ ही शहरी जिला प्रधान राजिंदर बेरी ने बताया कि भारत का स्वतंत्रता संग्राम केवल एक राजनीतिक संघर्ष ही नहीं था, बल्कि ये लाखों क्रांतिकारियों के बलिदान,साहस की अमर गाथा भी है आजादी की लड़ाई में 23 मार्च 1931 को ब्रिटिश हुकूमत ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी दे दी लेकिन इनका बलिदान स्वतंत्रता आंदोलन को और भी तेज कर गया. देश के इन्हीं तीन वीर सपूतों के सम्मान में हर साल 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है इस मौक पर हल्का पार्षद विकास तलवाड़,पार्षद शायरी चड्ढा, हितेश सैनी बलराज ठाकुर, मनु वडिंग, रोहन चड्ढा, सुमित बेरी, रमित दत्ता, सुधर घुगी, राणा,शबनम, गुरमीत जस्सी, मीनू बग्गा, सर्वजीत कौर व अन्य कांग्रेस कार्यकता उपस्थित रहे







