जालंधर : शिव भक्त शिवाय शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि शिव रुद्र अभिषेक में गन्ने के रस का प्रयोग करने से धन, समृद्धि और सुख-समृद्धि मिलती है, साथ ही यह नकारात्मकता से भी सुरक्षा प्रदान करता है आप को बात दे कि गन्ने के रस से रुद्राभिषेक के लाभ कई लाभ होते हैं
धन-समृद्धि:गन्ने के रस से शिवजी का अभिषेक करने से धन की समस्या दूर होती है और धन-धान्य में वृद्धि होती है.
नकारात्मकता से सुरक्षा:यह अभिषेक नकारात्मकता, शत्रुओं और बुरी शक्तियों से सुरक्षा प्रदान करता है.
सुख और समृद्धि:रुद्राभिषेक करने से व्यक्ति को सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त होता है.
सकारात्मक ऊर्जा:यह पूजा व्यक्ति के भीतर और आसपास के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करती है.
व्यापार में लाभ:हर शुक्रवार को गन्ने के रस से शिवजी का अभिषेक करने से व्यापार में लाभ होता है.
अखंड पति सुख:शहद की धारा से भगवान शिव का अभिषेक करने से अखंड पति सुख की प्राप्ति होती है.
रुद्राभिषेक कैसे करें:सबसे पहले श्रृंगी में गंगाजल डालें और अभिषेक शुरू करें.फिर गन्ने के रस, शहद, दही, दूध आदि से शिवलिंग का अभिषेक करें.
रुद्राभिषेक के दौरान महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें.
“ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥”
गन्ने के रस का महत्व:गन्ने का रस भगवान शिव को बहुत प्रिय है.यह एक पवित्र और ऊर्जावान तरल है.यह धन, समृद्धि और सुख-समृद्धि का प्रतीक है.







