जालंधर : महानगर में लगातार बढ़ते अपराध के ग्राफ को कम करने के लिए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के आदेशों के अनुसार एसीपी नॉर्थ आतिश भाटिया की निगरानी में एक बड़ा कदम उठाया.जिसमे थाना तीन प्रभारी राजिंदर सिंह जसवाल ने कई इलाकों में रात को पुलिस पार्टी के साथ गश्त की इस दौरान धार्मिक स्थानों,चौराहों, सहित अन्य क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया गया
इस मामले में जब थाना प्रभारी राजिंदर सिंह जसवाल से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत न केवल संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई, बल्कि बिना वजह घूम रहे लोगों से भी पूछताछ भी की गई. थाना तीन पुलिस की इस पहल को स्थानीय नागरिकों ने भी सराहा और इसे सुरक्षा के लिए अच्छा कदम बताया है.जसवाल का कहना है कि इस तरह के गश्त अभियानों को आगे भी नियमित रूप से चलाया जाएगा, ताकि शहर में कानून-व्यवस्था बेहतर बनी रहे और अपराध पर लगाम लगाई जा सके.









