

नारनौल : मेरा युवा भारत, नारनौल द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एक स्मरणीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य 1999 के कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना और युवाओं में देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करना रहा।यह कार्यक्रम स्लम एरिया टैलेंट नारनौल के प्रांगण में मनाया गया।इस अवसर पर आज के मुख्य – अतिथि धर्मपाल चौधरी अध्यक्ष, ऑल इंडिया एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन , विशिष्ट अतिथि वासुदेव पूर्व वैज्ञानिक भाजपा जिला उपाध्यक्ष, नित्यानंद यादव, जिला युवा अधिकारी, भूप सिंह भारती , शिव कुमार मित्तल, सतपाल सुलोदीया, महेन्द्र सिंह लेखाकार, हनी गुप्ता ने कार्यक्रम में अपनी उपस्तिथि के साथ युवाओं को कारगिल विजय दिवस की महता के बारे में बताया।स्लम एरिया टैलेंट नारनौल से सोनाली, रीना व गरीमा ने कारगिल युद्ध में भारतीय योद्धाओं के प्राक्रम शोर्य व अद्यय साहस बारे में बताया कि कैसे हमारे रणबांकुरे कैप्टन सौरभ कालिया, कैप्टन मनोज पांडेय , कैप्टन विक्रम बत्रा, कैप्टन अनुज नय्यर जैसे अनेक शूरवीरों ने पाकिस्तानी सेना के दांत खट्टे किये और देश के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया और कारगिल पर विजय पताका फहराई । कवि भूप सिंह भारती ने अपनी कविताओं के माध्यम से सेना के शोर्य का वर्णन किया। युवाओं में देश भक्ति की भावना सुदृढ़ करने के लिए रेली भी निकाली गई।वासुदेव यादव ने युवाओं को महान योद्धा योगेंद्र यादव के कारगिल युद्ध में योगदान पर विस्तृत चर्चा की। पूर्व वैज्ञानिक ने भाषण प्रतियोगिता की विजेताओं को नकद इनाम देकर पुरुस्कार देकर हौशला हाफ़जाई की। मंच संचालन श्री अत्तर सिंह सिलन ने किया। कार्यक्रम के शुरूआत में शहीदों की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कार्यक्रम के अंत में देशभक्ति रैली का आयोजन किया गया। रैली ने हर गली में शौर्य, संकल्प और श्रद्धा की भावना को जीवंत कर दिया।सत्यपाल सुलोडिया ने युवाओं को संविधान की प्रस्तावना पर विस्तृत चर्चा की साथ ही अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में अवगत कराया।कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ समाप्त हुआ।








