

जालंधर : पंजाब पुलिस में 1994 बैच के पीपीएस अधिकारियों को आईपीएस पदौन्नत किया गया है।जानकारी के मुताबिक मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स द्वारा जारी किए आदेश के मुताबिक पंजाब पुलिस में 1994 में बतौर डीएसपी भर्ती हुए 9 अधिकारियों को पदौन्नति देकर आईपीएस बनाया गया है। आप को बता दें कि आईपीएस बनाए गए अधिकारियों में मनधीर सिंह, सनेहदीप शर्मा, संदीप गोयल, जसदेव सिंह सिद्धू, संदीप कुमार शर्मा, गुरप्रीत सिंह, रूपिन्द्र सिंह, सर्बजीत सिंह व हरप्रीत सिंह शामिल है।आईपीएस पदौन्नत किए गए अधिकारियों में संदीप कुमार शर्मा कमिश्नरेट जालंधर में बतौर जॉइंट पुलिस कमिश्नर सेवाएँ दे रहे हैं।









