

आज भारत आजादी की 79वीं सालगिरह मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालकिले से कई अहम ऐलान किए हैं। कुल 103 मिनट के भाषण में उन्होंने किसानों, महिलाओं और युवाओं को लेकर कई अहम बातें कहीं। उन्होंने आतंकियों को साफ संदेश दिया है कि अगर दुश्मनों ने फिर कोई हरकत की तो सेना चुप नहीं रहेगी। हम मुंहतोड़ जवाब देंगे। उन्होंने लालकिले से प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना को शुरू करने का भी ऐलान कर दिया। इसके अलावा पीएम मोदी ने मिशन सुदर्शन चक्र लॉन्च करने का ऐलान किया है। यह ऐसा मौका होता है जब प्रधानमंत्री देश के विकास और सरकार के कामों का हिसाब-किताब देने के साथ ही आगे की रूपरेखा को भी देश के सामने रखते हैं हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि आपातकाल के दौरान किस तरह लोकतंत्र की हत्या की गई, उसका गला घोंटा गया, पीठ में छुरा घोंपा गया। हम 2047 तक विकसित भारत बनाने के अपने लक्ष्य से कभी पीछे नहीं हटेंगे। अपनी एकता बनाए रखना हमारा सामूहिक संकल्प होना चाहिए।









