इन दिनों भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री (Bhojpuri Bolbam Songs 2022) में सावन के मौके पर एक से बढ़कर एक गाने रिलीज हो रहे हैं. हर सिंगर्स के गाने इंटरनेट पर छाए हुए हैं. ऐसे में अब रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का इसी कड़ी में दूसरा बोलबम वीडियो सॉन्ग (Ritesh Pandey Bolbam Video Song) रिलीज कर दिया गया है और ये यूट्यूब पर छाया हुआ है. ऐसे में अब उनका इस साल का दूसरी कांवड़ सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है, जिसके बोल ‘नाचे मोर शिव जोगिया’ (Nache Mor Shiv Jogiya) है. इसमें एक्टर को भोलेनाथ के विकराल रूप में देखा जा सकता है.
रितेश पांडे का गाना (Ritesh Pandey gana) ‘नाचे मोर शिव जोगिया’ (Nache Mor Shiv Jogiya) के वीडियो को Worldwide Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो भोलेनाथ के किरदार में नजर आ रहे हैं और चिल्लम फूंकते हुए देखते नजर आ रहे हैं. रितेश पांडे माहौल को भक्तिमय बनाते हुए नजर आ रहे हैं. भोले की भक्ति में उन्हें लीन देखा जा सकता है. इनके वीडियो को 37 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसे 4.6k लाइक्स मिल चुके हैं.
इनके गाने (Bhojpuri gana) ‘नाचे मोर शिव जोगिया’ को रितेश पांडे ने गाया है. इसके लिरिक्स चंदन यदुवंशी ने लिखा है. म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है. इस गाने में कमाल का म्यूजिक सुना जा सकता है. ये गाना आपको झुमाने पर मजबूर कर देगा. डायरेक्टर रवि पंडित हैं. कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता हैं. परिकल्पना छोटन पांडे हैं. प्रोडक्शन पंकज सोनी हैं.