जालन्धर ( एस के वर्मा ): श्री गुरु रविदास महाराज जी के 646 वें प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस के सीनियर उप प्रधान अवतार हैनरी ने उत्तरी हल्के में शोभा यात्रा का शुभ आरम्भ किया। इस शुभ दिवस पर पूर्व केबिनेट मंत्री अवतार हैनरी ने समूह इलाका निवासियों को गुरु पर्व की बधाई दी और अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की गुरु रविदास महाराज की बाणी में बड़ी शक्ति है उन्होंने कहा संत रविदास गृहस्थ थे, लेकिन ईश्वर के प्रति भक्ति भाव उनके मन में कूट-कूट कर भरा हुआ था. उन्होंने ऐसे समाज की कल्पना की थी, जहां धनी, गरीब, ऊंच नीच, सभी एक समान इज्जत के साथ रहें, सबको अन्न मिले, सब आनंद के साथ रहें और विषमता व सारे भेदभाव मिट जायें. उन्होंने समाज को भवसागर से पार लगाने के लिए धरती पर अवतार लिया था इसलिए हमे अपने गुरु द्वारा दर्शाए हुए मार्ग पर चलकर अपना जीवन सफल बनाना चाहिए। पार्षद पति परमजीत सिंह पम्मा ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की श्री गुरु रविदास जी शांत और गंभीर स्वभाव के स्वामी थे। वे अपने युग के सर्वमान्य लोकनायक थे, जो दिन-रात संगत सेवा में लगे रहते थे। उनके मन में सभी धर्मो के प्रति अथाह स्नेह था।इस मोके पर उत्तरी हल्के की विभिन्न सभाओं द्वारा हैनरी को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान पार्षद गियान चंद सोढ़ी,पार्षद पति परमजीत सिंह पम्मा,पार्षद ओम प्रकाश,पार्षद अंजली भगत,पार्षद राजविंदर राजा,विजय भाटिया,राकेश सरोया,गौरव शर्मा नोनी,विशाल गिल,रोशन लाल चौधरी,राम सिंह,बनारसी दास,कर्म सिंह,मोहिंदर भगत,बलबीर सिंह,युवराज सिंह,टिंकू,बलदेव पाल,अमरजीत सिंह,आत्मा राम,हनी,रूबी,बिन्द्र,मंजीत सिंह,बाबा जी, मनोज आनंद,इन्दर,अश्वनी कुमार,बंटी थापर,वासु गिल,बीरा बाबा,बिट्टू,काला,मोंटी शर्मा,कमल बुट्टा,अमनदीप चौधरी,दीपक चौधरी,सुरिंदर सिंह,टेग चंद,सन्नी,बलजिंद्र भट्टी आदि मौजूद थे।