आज भी देश को भगत सिंह जैसी विचारधारा रखने वाले लोगों की बहुत आवश्यकता है : राजिंदर बेरी

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD
Trident AD

जालन्धर ( एस के वर्मा ): शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी के शहीदी दिवस के अवसर पर शहीद भागत सिंह चौक पर जिला कांग्रेस कमेटी शहरी ने शहीद सभागत सिंह जी की प्रतिमा व पुष्पवर्षा की। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजिंदर बेरी ने कहा कि हमें उन शहीदों को हमेशा याद रखना चाहिए जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर आज हमें सुखी जीवन जीने का अवसर दिया है यह कहना चाहिए कि इन युवाओं को पता होना चाहिए कि इन शहीदों ने हमें कैसे आजादी अपने प्राणों की आहुति देकर है शहीद-ए-आजम भगत सिंह द्वारा निःस्वार्थ भाव से देश के लिए किए गए बलिदान ने भारतीयों जागृति का विस्तार किया था, जिसने आजादी के संघर्ष को और प्रचंड दिया था । क्रांतिकारियों के अथक प्रयासों की वजह से आज हम आजाद भारत में तो… सांस ले रहे हैं, पर निःस्वार्थ देश सेवा की जरूरत आज भी उतनी ही है और शायद पहले से कहीं ज्यादा है। आज का दौर एक अंधेरे का दौर है, जिसमें गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी और सांप्रदायिकता के मामले हर रोज बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे दौर में यदि भगत सिंह होते तो वे जनसैलाब को एकजुट कर इस शोषणकारी व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष में जाते। आज यही हम सबको करने की जरूरत है और आज भी देश को भगत सिंह जैसी विचारधारा रखने वाले लोगों की बहुत आवश्यकता है। भगत सिंह के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक है IMG 20230323 WA0659      इस मौके पर प्रेम नाथ दकोहा ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कुमार मनु बडिंग, पवन कुमार,कंचन ठाकुर अध्यक्ष महिला कांग्रेस, विनोद खन्ना अध्यक्ष सेवादल, राज कुमार, अधिवक्ता गुरजीत सिंह कहलो, निशांत घई, सुरिंदर सिंह कैरो, पलव स्वामी, जगदीश समराये, संजू अरोड़ा जगदीफ प्रकाश खड़गे, मनोज बेरी भारत भूषण, अशोक खन्ना, शिवम पाठक, मोंटू मकड़, जगमोहन सिंह छाबड़ा अरुण सहगल, यश पाल सफरी, रवि बग्गा, विक्की अबदपुरा सुनील शर्मा सौरव सारंगी, गौतम खोसला गोली हांडा राजू अम्बेडकर नवजोत गाबा, गौरव, कपिल देव, वरिंदर कुमार, रविंदर कौशल, पवन कौशल, सुशीला, रवि पॉल, जगदीप सोनू संधर, विक्की कुमार, रचपाल जाखू, अवतार विर्दी, बिशंबर कुमार, यश पहलवान, संजीव कुमार, घासी राम, अजय खुलार, अजय दत्ता, कुलदीप गाखल मौजूद थे।

Snow
Forest
Mountains
Snow
Forest
the trident news the trident news the trident news the trident news the trident news

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page