जालंधर (ब्यूरो) : जालंधर के खांबड़ा की मशहूर चर्च के पास्टर PASTER अंकुर नरूला के घर व अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग INCOME TEX ने दबिश दी आयकर विभाग की टीमों ने सुबह 6 बजे ही सभी ठिकानों पर आ गई थी और वहां पहुंच अपनी करवाई शुरू कर दी। सुबह से ही ना ही किसी को अंदर जाने दिया जा रहा है और न ही किसी को बाहर आने दिया जा रहा है। अभी भी वहां पर विभाग की करवाई जारी है।







