बगलामुखी जयंती हर वर्ष वैशाख माह में शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. कहा जाता है यह वही दिन है जिस दिन देवी बगलामुखी अवतरित हुई थी. सच्ची आस्था और सही विधि से पूजा की जाए तो बगलामुखी देवी अपने भक्तों को शत्रुओं से जुड़ी तमाम समस्याओं से दूर रखती हैं. इस बार बगलामुखी जयंती 28 अप्रैल यानी आज मनाई जा रही है.10 विद्याओं में से आठवीं महाविद्या मां बगलामुखी को माना जाता है. कहा जाता है यदि सारे ब्रह्मांड की शक्तियां मिल भी जाए तो वह मां बगलामुखी का मुकाबला नहीं कर सकती हैं. इसके अलावा मां बगलामुखी को पीला रंग बेहद ही प्रिय है, जिसके चलते उन्हें पितांबरी भी कहा जाता है.
बगलामुखी जयंती शुभ मुहूर्त : इस साल बगलामुखी जयंती 28 अप्रैल 2023 यानी आज है. हिंदू पंचांग के अनुसार, आज माता बगलामुखी की पूजा के लिए सबसे उत्तम मुहूर्त सुबह 11 बजकर 58 से लेकर दोपहर 12 बजकर 49 बजे तक रहेगा. इसके अलावा चाहें तो पूर्वाह्न में 03 बजकर 57 से 04 बजकर 41 बजे तक का समय भी बगलामुखी की साधना-आराधना के लिए अच्छा है.







