लोकसभा उप चुनाव टिकट को लेकर केजरीवाल और भगवंत मान को आम आदमी के नेताओं में योग्यता ही नहीं दिखी : राजा वड़िंग

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालंधर ( एस के वर्मा ) : लोकसभा उप चुनाव को लेकर हल्का उत्तरी के अंतर्गत लम्मा पिंड में कांग्रेस की रैली का आयोजन पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान राजा वड़िंग और क्षेत्र के विधायक जूनियर अवतार हैनरी की अगुवाई में हुई। इलाका निवासियों द्वारा प्रधान राजा वड़िंग और क्षेत्र के विधायक जूनियर अवतार हैनरी का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। राजा ने इलाका निवासियों का तहदिल से स्वागत किया और जनता को सम्बोदित करते हुए कहा की आम आदमी पार्टी एक नंबर की धोखेबाज, फरेबी और झूठी पार्टी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुखिया कहते थे कि कांग्रेस में कचरा भरा हुआ है। अब कांग्रेस के कचरे को उठाकर टिकटें देकर चुनाव मैदान में उतार रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनकी पार्टी एक साल से सरकार में हैं, लेकिन फिर भी पार्टी के भीतर से योग्य प्रत्याशी नहीं ढूंढ पाए। प्रधान राजा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी नहीं बख्शा है। IMG 20230507 193003    उनके साथ ही धोखाधड़ी कर डाली। उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए कई सालों से काम कर रहे लोग जालंधर लोकसभा चुनाव में टिकट उनमें से किसी को न दिए जाने पर ठगा सा महसूस कर रहे हैं। विधायक हैनरी ने अपने संबोदन में आम आदमी पार्टी (आप) पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है।उन्होंने कहा कि आप के दिल्ली और पंजाब के आठ राज्यसभा सदस्यों में किसी का भी दलित न होना पार्टी का दलित विरोधी चेहरा उजागर करता है।हैनरी ने कहा कि कांग्रेस ने दलित समाज के हितो के लिए जो भी स्कीम चलाई थी, वह भी इस सरकार ने बंद कर दी है। विधायक ने कहा की म्यूजियम बनाने के लिए कांग्रेस ने डेरा सचखंड बल्ला को 25 करोड़ रु दिए थे , लेकिन जब आम आदमी की सरकार सत्ता में आई तो भगवंत मान ने पैसे वापस ले लिए और जब जालंधर में लोकसभा उप-चुनाव का ऐलान हुआ तब इन्हें याद आया कि जालंधर में दलित वोट बैंक बहुत बड़ा है। तुरंत जो पैसे वापस लिए थे उसके चैक की एक बड़े कागज पर फोटो कापी डेरे में देने पहुंच गए। अंत हैनरी ने कहा की जालंधर की जनता बड़ी सूझवान है वह इनके बहकावे में नहीं आने वाली और मुझे पूरा यकीन है की प्रो कर्मजीत कोर चौधरी भारी मतों से जीत प्राप्त करेगी।इस रैली में कांग्रेसी नेता रवि सैनी,पूर्व पार्षद रिषा सैनी,ए के मिश्रा,ज्ञान सिंह,दर्शन सिंह,चंचल सिंह,बलवंत सिंह,विजय सैनी,पूर्व सरपंच सतपाल,अमर बांगर,धरमिंदर,मंगल सिंह,अमृतपल,संजू पंडित,कुणाल,हरीश,दिशांत सार्थक संजू, बलविंदर बग्गा, आशु,कुणाल,टिंकू सैनी,संदीप वर्मा, अमर नाथ,धरंजय सिंह, लखविन्दर सिंह,गुरनाम सिंह सोनू शर्मा, प्यारा सिंह, संजीव सैनी, भोला शर्मा,सुनील, सोनी आदि भारी संख्या में मौजूद थे।

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786