चंडीगढ़ः भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने जालंधर के पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा और लुधियाना के पुलिस आयुक्त कुलदीप चहल को हटा दिया है। इनमें जालंधर के कमिश्नर स्वप्न शर्मा और लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल शामिल हैं। हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में वोटिंग की तारीख नजदीक आते ही सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। चारों जगहों पर स्टार प्रचारक पहुंचने लगे हैं। हरियाणा में 25 जून को वोटिंग होगी। जबकि पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल में 1 जून को वोट डलेंगे। परिणाम 4 जून को आएंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी हरियाणा में आज 3 जगह कार्यक्रम है। वह चरखी दादरी और सोनीपत में रैली करेंगे। इसके बाद शाम को पंचकूला में सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।