चंडीगढ (राहुल मेहता) : चंडीगढ़ मे नव्युक्त महिला एसएसपी कंवरदीप कौर ने कार्यभार संभाल लिया है.| कंवरदीप कौर 2013 बैच की आईपीएस अफ़सर हैं और वह चंडीगढ़ की कमान संभालने से पहले पंजाब के फिरोजपुर जिले की कमान संभाल रही थी.| चंडीगढ़ की कमान संभालते ही एसएसपी कंवरदीप कौर ने चंडीगढ़ से गैंगस्टर साफ़ करने की बात कही और कहा की अब चंडीगढ़ को ब्यूटिफूल सिटी के साथ साथ क्राईम फ्री सिटी बनाया जायेगा.| चंडीगढ़ के सभी थानो को किया जायेगा और मजबूत.| एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा की चंडीगढ़ के लोगों के लिए एक हेल्पलाइन नम्बर भी जल्द जारी किया जायेगा जिसकी शिकायत सबसे पहले मेरे तक पहुंचेगी और पुलिस टीम सबसे पहले शिकायतकर्ता तक पहुंचेगी.| एसएसपी कंवरदीप कौर बतौर एसएसपी पंजाब के कई शहरों ने अपनी बेहतरीन भूमिका निभा चुकी है.| उन्होंने कहा की पिछले पेंडिंग पड़े केसों को भी जल्द निपटाया जायेगा.|







