जालंधर : नगर निगम चुनावों में थोड़ा समय मिलने पर पार्टी प्रत्याशियों में प्रचार करने की तेजी देखने को मिल रही है।ऐसे ही जालंधर नॉर्थ के वार्ड 85 से कांग्रेस पार्टी स्वर्गीय पिता श्री विक्की कालिया के बेटे अनमोल कालिया की धर्मपत्नी अंकिता कालिया ने भी चुनाव प्रचार में तेजी लाई हुई है। वह अपने परिवारों सदस्यों, रिश्तेदारों तथा समर्थकों के साथ घर-घर जाकर वोट मांग रही है।चुनाव प्रचार दौरान अनमोल कालिया ने कहा कि इलाके के लोग भाजपा,आम आदमी पार्टी से त्रस्त है, जिससे कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी अंकिता कालिया भारी मतों से जीत हासिल करेंगी। अनमोल कालिया ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 21 दिसंबर को पोलिंग बूथ पर जाकर कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पंजे का बटन दबाकर अंकिता कालिया को पार्षद बनाना है। कांग्रेस प्रत्याशी अंकिता कालिया के पति अनमोल कालिया ने कहा कि इलाके के लोगों के प्यार और आशीर्वाद से वार्ड- 85 को भारी मतों से जीत हासिल करेगी इलाका निवासियों ने प्रचार के दौरान महिलाओं ने अंकिता कालिया पर फूलों की वर्षा की । महिलाओं ने अंकिता कालिया तथा कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए घर-घर जाकर वोट मांगे







