

कांग्रेस के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने पंजाब की राजनीति और कांग्रेस में एक्टिव रहने के सवालों को लेकर बड़ा बयान दिया है। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि मैं तो परिवर्तन करने के लिए राजनीति में आया था, कोई धंधा करने नहीं।पंजाब में कांग्रेस के लिए वक्त-वक्त पर मुसीबत खड़ी करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी से खासा नाराज दिख रहे हैं। उनका कहना है कि पिछले 30 साल से जितनी भी सरकारें पंजाब में आईं, सभी को माफिया चलाता था, लेकिन मैं आज भी अपने उसूलों पर कायम हूं आप को बता दें कि पंजाब में 2022 की विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को आम आदमी पार्टी के हाथों बड़ी हार मिली थी नवजोत सिंह सिद्धू ने पहले अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला था और पार्टी को उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटना पड़ा था। इसके बाद जब चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया तो नवजोत सिंह सिद्धू उनसे भी लगातार भिड़ते रहे और इसका नतीजा यही हुआ कि कांग्रेस पंजाब की सत्ता से बाहर हो गई।









