अब वट्सएप और मिस्ड कॉल से भी दर्ज करवाई जा सकेंगी बिजली संबंधी शिकायतें

Now electricity related complaints can be lodged through Whatsapp and missed call also

by Sandeep Verma
0 comment

जालंधर : डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए शिकायत केंद्र नंबरों के अलावा अन्य हेल्पलाइन नंबर भी सांझा करते हुए कहा कि बिजली उपभोक्ता वट्सएप और मिस्ड कॉल के द्वारा बिजली संबंधी शिकायतें दर्ज करवा सकते है।डा.अग्रवाल ने कहा कि उपभोक्ता पहली बार टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल करके/उसके बाद एस.एम.एस. के जरिए ‘नो सप्लाई’ लिखकर शिकायत दर्ज करवा सकते है। इसी तरह, पी.एस.पी.सी.एल. उपभोक्ता सेवा ऐप पर या टोल फ्री नंबर 1800-180-1512 पर मिस्ड कॉल करके भी शिकायत दर्ज करवा सकते है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता 96461-01912 पर भी वाट्सएप कर सकते है। इसके अलावा पी.एस.पी.सी.एल. के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म fb.com/pspclpb, twitter.com/PSPCLPb, Instagram.com/PSPCLPb पर भी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।उन्होंने बताया कि हाल ही में कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने पी.एस.पी.सी.एल के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्विघ्न बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए है। लोगों को निर्विघ्न और सुचारू सेवाएं प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इसके लिए पीएसपीसीएल के अधिकारियों को पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके है। इसके अलावा शहर में लटकी हुई ढीली, अनुपयोगी और क्षतिग्रस्त तारों को हटाने या उनकी मुरम्मत करने के निर्देश भी दिए गए है।

Trident AD Trident AD
Trident AD
Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page