

जालंधर : पंजाब सरकार द्वारा 6 और 7 अक्तूबर को भगवान वाल्मीकि जी महाराज के प्रकाश उत्सव समारोहों के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाएंगे।जिला प्रशासकीय परिसर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ इस संबंध में बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने तैयारियों और इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि 6 अक्तूबर को विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी और 7 अक्तूबर को भगवान वाल्मीकि जी महाराज का प्रकाश उत्सव मनाया जाएगा। सिटी वाल्मीकि सभा के चेयरमैन राज कुमार राजू ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा भगवान वाल्मीकि जी महाराज के प्रकाश उत्सव समारोहों को बढ़िया ढंग से मनाने में कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जाएगी और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए जाएंगे। इसी के साथ ही राज कुमार राजू ने लोगों से शोभा यात्रा में पूर्ण श्रद्धा और धार्मिक भावना के साथ भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि इस बार जिला प्रशासन पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी और इस समारोह को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि शोभा यात्रा के दौरान ट्रैफिक के वैकल्पिक मार्ग, वाहनों की उचित पार्किंग, सुरक्षा, चौराहों की सजावट और अन्य सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।उन्होंने नगर निगम जालंधर को शोभा यात्रा के मार्ग पर साफ-सफाई, समारोह में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मोबाइल टॉयलेट्स, पीने का साफ पानी, और फायर टेंडर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी तरह, स्वास्थ्य विभाग को शोभा यात्रा के दौरान दवाइयों और एम्बुलेंस सहित मैडिकल टीमें तैनात करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, पावरकॉम के अधिकारियों को समारोहों के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर सिटी वाल्मीकि सभा की तरफ से डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल को सम्मानित करते हुए सभा के चेयरमैन राज कुमार राजू, चीफ petron चंदन ग्रेवाल, प्रधान राजेश भट्टी, सुभाष सोंधी, राजेश पदम् जनरल सेक्टर, अख्वंत खोसला,गोपाल साईं,यशपाल गिल, सुभाष गिल, सनी सहोता,हितेश ग्रेवाल, सनी सेठी,नंदरानी, रीति भट्टी, वंदना मेहता,अश्वनी थापर, नोनी भाटिया, यश पहलवान, मोनू सोंधी,शेरू भाटिया,नरेश लाली, विनय गिल,भारत भाटिया, पंकज भाटिया,प्रथम नाहर,शानू,अमन उपस्थित रहे










