

जालंधर : फेस्टिवल सीजन के मद्दे नजर जिला प्रशासन के नॉर्थ हल्का में अलग-अलग इलाकों में चेकिंग चल रही है और एसीपी नॉर्थ आतिश भाटिया अपने थाना प्रभारीयो के साथ अलग अलग चोराहों में नाकाबंदी कर नजर आ रहे हैं आप को बता दें कि एसीपी नॉर्थ ने कहा कि लोगों की सुरक्षा पुलिस का काम है। उन्होंने लोगों से अपील भी कि वह आने वाले दिनों में भगवान वाल्मीकि प्रकाशोत्सव, दशहरा, दुर्गा पूजा, दीपावली और विश्वकर्मा जयंति इत्यादि त्योहारों को शांति और सद्भाव के साथ मनाएं। एसीपी नॉर्थ आतिश भाटिया की तरफ से भगवान वाल्मीकि प्रकाशोत्सव, दशहरा, दुर्गा पूजा स्थानों पर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया गया त्योहारी सीजन ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सभी थाना प्रमुखों को हिदायतें दीं। आतिश भाटिया ने नॉर्थ वासियों से भी त्योहारों को शांति और सद्भावना के साथ मनाने की अपील की।










