

जालंधर : शहीद भगत सिंह जी की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी जालंधर शहरी द्वारा शहीद भगत सिंह चौक स्थित स. भगत सिंह जी की प्रतिमा पर फूल-मालाएं अर्पित की गईं। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी जालंधर के अध्यक्ष राजिंदर बेरी ने कहा कि हम देश के लिए बलिदान देने वाले अपने महान योद्धाओं को हमेशा याद करते हैं। लेकिन आज नगर निगम जालंधर द्वारा इन महान दिनों को नजरअंदाज किया जा रहा है, जबकि आम आदमी पार्टी ने शहीदों के नाम पर वोट लेकर सत्ता हासिल की, लेकिन आज वे शहीदों को नजरअंदाज कर रहे हैं। इस मौक पर मैडम मनदीप कौर ने बताया कि शहीद भगत सिंह जी को याद कर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों पर चलकर देश और समाज का संकल्प लिया।आप को बात दे कि क्रांतिकारियों ने अपना सब कुछ दांव पर लगाकर हमे आजादी दिलाई लेकिन आज तक क्रांतिकारीयो के सपनों व विचारो का सम्मान नहीं हुआ। उन्होंने कहा की स्थिति विपरीत है देश व समाज का कल्याण के लिए हमें क्रांतिकारियों के विचारों पर चलना होगा।इस अवसर पर नरेश वर्मा, डॉ. शिव दयाल माली, हरपाल मिंटू, मैडम मनदीप कौर , भगत बिशन दास, प्रेम सैनी, विपन कुमार, अशोक खन्ना, शैरी मक्कड़, अशोक हंस, मुकेश ग्रोवर, सुधीर घुग्गी, हरीश कुमारी, रजनी बाला, गिट्टू मौजूद थे।










