

जालंधर : जिला कांग्रेस कमेटी शहरी की तरफ से राजीव शर्मा को जरनल सेक्टरी नियुक्त किया गया इस मौक पर नियुक्त हुए राजीव शर्मा ने पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं अनुशासन कमेटी पंजाब कांग्रेस के चेयरमैन अवतार हैनरी से आशीर्वाद प्राप्त किया इस मौक पर उनके साथ नॉर्थ हल्का ब्लॉक प्रधान दीपक शर्मा मोना भी उपस्थित रहे इस मौक पर राजीव शर्मा ने नॉर्थ हल्का विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा, जिला शहरी कांग्रेस कमेटी प्रधान राजिंदर बेरी का हार्दिक धन्यवाद किया और कहा कि काफी लंबे समय से मेरा पूरा परिवार हेनरी परिवार से जुड़ा हुआ है और आज भी उनके साथ काई भी चुनाव हो उनके साथ तन मन धन से सेवा करता आ रहा है ब्लॉक प्रधान दीपक शर्मा मोना ने कहा कि राजीव शर्मा की नियुक्ति जब से हुई है तब से पूरी नॉर्थ हल्का कांग्रेस में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। राजीव शर्मा एक सुलझे हुए व सबको साथ लेकर चलने वाले वर्कर हैं उनकी अगुवाई में पंजाब कांग्रेस पहले उपचुनाव और फिर पंजाब विधानसभा 2027 में रिकार्ड तोड़ जीत हासिल करेगी।कांग्रेस का हर वर्कर राहुल गांधी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचा रहा है और इसी कारण लोगों का विश्वास कांग्रेस के प्रति बढ़ता जा रहा है। राजीव शर्मा की नियुक्ति से अब नॉर्थ हल्का कांग्रेस की जीत का मार्ग प्रशस्त हो गया है इस मौक पर सुमित बेरी, रमित दत्ता, रमन छूरा,प्रदीप शर्मा टोनी, नरेश टोनी,राणा, मणि धीर ने मुंह मीठा करवा कर हार्दिक बधाई दी










